Syed Mushtaq Ali Trophy T20 : Yuvraj Singh की वापसी की उम्मीद खत्म, BCCI ने दिया झटका | NN Sports

2020-12-29 60

टीम इंडिया (Team India) और वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में सिक्सर किंग (Sixer King) के नाम से फेमस युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा झटका दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि युवराज सिंह अगले साल यानी 2021 में होने वाली टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy T20) में खेलने वाले हैं लेकिन अब युवी के फैंस उन्हें मैदान पर नहीं देख पाएंगे. कुछ वक्त पहले पंजाब ने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें युवराज सिंह का नाम था. #YuvrajSingh #BCCINews #NNSports

Videos similaires